Cold weather is often associated with sadness. On one hand the cold winds spoil your mood, on the other hand dry skin and chapped lips bother people. In winter, it is fun to just sit in the quilt and drink some hot coffee, tea or hot chocolate. Whereas apart from this dry skin is the most common problem, due to which everyone remains troubled.
ठंड के मौसम को अक्सर उदासी से जोड़ा जाता है। एक तरफ सर्द हवाएं आपका मन ख़राब करती हैं, तो दूसरी तरफ रूखी त्वचा और फटते होंठों से लोग परेशान रहते हैं। सर्दियों में सिर्फ रज़ाई में बैठकर कुछ गर्म कॉफी, चाय या फिर हॉट चॉकलेट पीने में ही मज़ा आता है। जबकि इसके अलावा रूखी त्वचा सबसे आम समस्या है, जिससे सभी परेशान रहते हैं।
#Winterdrink #Dryskin